Description
बिहार बोर्ड एवं एन.सी.ई.आर.टी. के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 10 के लिए बिलियंट हाई स्कूल अर्थशास्त्र, भाग 2 का संशोधित संस्करण आप सभी पाठकों के प्यार भरे आलोचनाओं के लिए प्रस्तुत है।
प्रस्तुत पुस्तक में पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकारों का समावेश सात अध्यायों में किया गया है। प्रथम अध्याय में अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास, अर्थव्यवस्था की वर्तमान समस्याएं, विशेष रूप से बिहार की अर्थव्यवस्था से संबंधित समस्याएं शामिल किया गया है, खासकर बिहार में 2011 के जनगणना, जल, वायु, ऊर्जा एवं उनके उपयोग से संबंधित तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है।
विभिन्न सुझाव से संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं तथा उनके समाधान किए जाएं आदि की व्याख्या की गई है। द्वितीय अध्याय में राज्य एवं राष्ट्र का अर्थ, तृतीय अध्याय में मुद्रा, बैंक एवं बचत, चतुर्थ अध्याय में हमारी वित्तीय संस्थाएं, पंचम अध्याय में रोजगार एवं सेवाएं, अध्याय षष्ठम में वैश्वीकरण तथा सप्तम अध्याय में उपयोगों का जागरण एवं संरक्षण की चर्चा की गई है।
पुस्तक की भाषा सरल है। पाठ्यकों को स्पष्ट करने के लिए चित्रों एवं उदाहरणों का भरपूर प्रयोग किया गया है। प्रत्येक अध्याय के अंत में स्मरणीय श्रेणियाँ दी गई हैं, जिसमें अध्याय में वर्णित तथ्यों को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है। प्रश्नावली श्रेणियाँ के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ, अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं। इसमें अभ्यास के लिए मिलाने वाले प्रश्न, सही-गलत का प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न तथा योजनाओं के आधार से संबंधित प्रश्न भी दिए गए हैं।
हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी एवं कारगर साबित होगी। पुस्तक को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आप सभी के परामर्श और सुझावों का स्वागत है।
लेखक, डॉ. मुश्ताक अहमद और बिलियंट प्रकाशन में कार्यरत सभी व्यक्तियों का आभार हैं। इनके अथक प्रयास के कारण पुस्तक का प्रकाशन संभव नहीं होता।
Reviews
There are no reviews yet.